Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

विद्युत करंट की चपेट में आने से नीलगाय की मौत

 विद्युत करंट की चपेट में आने से नीलगाय की मौत।



दो दिनों से खेत में पड़ा नीलगाय का शव, गांव में दुर्गंध का वातावरण व्याप्त।



 जिला संवाददाता दलबहादुर अयोध्या।


मिल्कीपुर तहसील के इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत* *विकासखंड मिल्कीपुर के अगरबा गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से दो दिन पूर्व एक नीलगाय की मौत हो गई। विद्युत करंट की चपेट में आने से नीलगाय का शव 2 दिनों से गेहूं के खेत में पड़ा है जिसकी कोई अधिकारी व कर्मचारी सुध लेने वाला नहीं है। गेहूं के खेत में पड़ा नीलगाय का शव दुर्गंध फैला रहा है। दूषित दुर्गंध वातावरण गांव के लोग रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया 2 दिनों से मृत पड़ा नीलगाय के शव की सूचना वन विभाग सहित अन्य विभागों को दी गई लेकिन होली त्यौहार के चलते कार्यवाही तो दूर रही कोई भी विभाग के कर्मचारी व अधिकारी गांव तक पहुंचने की जहमत मोल नहीं उठाई है।

वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं