Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

दबंगों की दबंगई की वजह से शिव देवी का प्रधानमंत्री आवास निर्माणाधीन

 दबंगों की दबंगई की वजह से शिव देवी का प्रधानमंत्री आवास निर्माणाधीन



बिसवां सीतापुर मामला कोतवाली बिसवा के गुरेरा गांव का है जहां की निवासनी शिव देवी पत्नी स्वर्गीय हरिचंद का प्रधानमंत्री आवास 2017 में आया हुआ था लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त 40000 रुपये मिल गया था लाभार्थी द्वारा आवास निर्माण का कार्य भी चालू करा दिया गया था लेकिन गांव के ही निवासी मेवा लाल पुत्र रामनाथ, विनय पुत्र रामनाथ, सोहन पुत्र रामनाथ, नीरज पुत्र मेवालाल, यह सभी दबंगों की वजह से लाभार्थी का प्रधानमंत्री आवास निर्माणाधीन पड़ा हुआ है जब प्रार्थिनी द्वारा आवास निर्माण हेतु न्यू भरवा कर कार्य  चालू कराया गया तो दबंगों द्वारा उसको गिरा दिया गया जिस के संबंध में प्रार्थनीय ने कई बार शासन से लेकर प्रशासन तक प्रार्थना पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई लेकिन 5 साल हो गए प्रार्थिनी को अभी तक न्याय नहीं मिला और ना ही दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई प्रार्थिनी आज भी दर-दर भटकने के लिए मजबूर है

 सवाल इस बात का है एक तरफ योगी सरकार दबंगों व भूमाफियाओं के खिलाफ  ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है लेकिन कोतवाली बिसवा क्षेत्र  के गुरेरा गांव निवासी ये दबंग आज भी अपनी पूरी दबंगई पर उतारू हैं लेकिन इनके खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि पीड़िता द्वारा कोतवाली बिसवां में कई बार प्रार्थना दिया गया दबंगों के खिलाफ कार्यवाही ना होने की वजह से  दबंगों के हौसले और बुलंद है जबकि पीड़िता ने बताया कि दबंगों द्वारा उसको जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है अगर ऐसा ही रहा तो शासन प्रशासन की न्यायपालिका से लोगों का विश्वास हट जाएगा

 अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इस प्रकरण पर संज्ञान लेकर दर-दर भटक रही शिव देवी को न्याय दिलवाता है या सिव देवी इसी तरीके से दर-दर भटकती रहेगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा!


 प्रेम दीक्षित डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो सीतापुर

कोई टिप्पणी नहीं