Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ व सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग क्रिकेट चैंपियनशिप के दसवें दिन भी ​युवा खिलाड़ियों ने किया धुआंधार खेल का प्रदर्शन

 लखनऊ व


सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग क्रिकेट चैंपियनशिप के दसवें दिन भी ​युवा खिलाड़ियों ने किया धुआंधार खेल का प्रदर्शन


देश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उसे निखारना हमारा कर्तव्य : डॉ. राजेश्वर सिंह


अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ 



लखनऊ  सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत चल रही क्रिकेट चैंपियनशिप में खिलाड़ी अद्भुत खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं कोई अपनी स्विंग गेंदबाजी का जादू बिखेर रहा है तो कोई हवाई शॉट से सबके होश उड़ा रहा है टूर्नामेंट के दसवें दिन भी टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए

बंथरा स्थित लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज में चल रहे किक्रट चैंपियनशिप ग्रामीण के तहत दसवें दिन पहला मुकाबला अंडर  पच्चीस स्पोर्ट्स क्लब की ग्यारह स्टार गढ़ी चुनौती और लिटिल बॉयज गढ़ी चुनौती के बीच हुआ पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटिल बॉयज ने दस ओवर मे इकहतर रन बनाएं तो वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए  ग्यारह स्टार ने मात्र सात दशमलव दो ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया विजयी टीमग्यारह स्टार के आंशू मैन ऑफ द मैच मनीष सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और मानवेंद्र सिंह बेस्ट बॉलर बने

दसवें दिन ग्रामीण चैंपियनशिप में अंडर पच्चीस स्पोर्ट्स क्लब का दूसरा मुकाबला भोकापुर क्रिकेट क्लब और ठकुराइन खेड़ा क्रिकेट यूथ क्लब के बीच हुआ पहले बल्लेबाजी करते हुए ठकुराइन खेड़ा क्रिकेट यूथ क्लब ने इकाहतर रन बनाएं तो वहीं जवाब में भोकापुर क्रिकेट क्लब ने भी इखातर रन बनाएं इस रोमांचक मैच के ड्रॉ होने की स्थिति में सुपर ओवर खेला गया जिसमें भोकापुर ने आठ रन बनाएं तो वहीं ठकुराइन खेड़ा सात रन बनाएं। इस तरह मात्र एक रन से भोकापुर क्रिकेट क्लब ने मुकाबला जीता किक्रट चैंपियनशिप में भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव बक्श सिंह और मंडल महामंत्री नवीन तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की भोकापुर क्रिकेट क्लब के धीरज मैन ऑफ द मैच और विकास बेस्ट बॉलर चुने गए ठकुराइन खेड़ा के शिव प्रकाश सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने गए


जय जगत पार्क में चल रहे क्रिकेट चैंपियनशिप शहरी में रविवार को अंडर नाइन टीन इंटर स्कूल के तहत पहला मुकाबला डबल पब्लिक स्कूल बंथरा और अवध पब्लिक स्कूल के बीच खेला जाना था लेकिन डबल पब्लिक स्कूल के निश्चित समय से न पहुंचने के कारण अवध पब्लिक स्कूल को वॉक ओवर देते हुए विजेता घोषित कर दिया गया

शहरी चैंपियनशिप में दूसरा मुकाबला अंडर पच्चीस स्पोर्ट्स क्लब की गुलमोहर क्लब विद्यावती तृतीया वार्ड और लखनऊ नवाब हिंदनगर के बीच खेला गया इस मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में बाल आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने ​शिरकत की। इसमें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुलमोहर क्लब ने दस ओवर में पचास रन बनाएं लखनऊ नवाब ने पांच दशमलव दो ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त किया और अगले राउंड में प्रवेश पा लिया  मुख्य अतिथि श्याम त्रिपाठी ने मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर बने लखनऊ नवाब के अभय सिंह और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विनोद थापा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सभी विजयी टीमों को बधाई दी और सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि हमारे देश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है हमारा दायित्व है कि हम युवाओं की भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने में उनकी सहायता करें ताकि वे आगे चलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलें और क्षेत्र प्रदेश व देश का नाम रौशन करें

कल्ली पूरब में लगा आपका विधायक आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर

सरेाजनीनगर की जनसमस्याओं के निवारण के लिए नियमित तौर पर लगाए जाने वाले आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर का आयोजन रविवार को कल्ली पूरब में हुआ जिसमें जनता की समस्याओं को सुना गया और त्वरित निस्तारण किए जाने का आश्वासन भी दिया गया इस दौरान मेधावियों को सम्मानित करने की अनूठी पहल गांव की शान के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षादो हजार बाइस में सर्वाधिक अंक पाने वाली दो मेधावी छात्राओं मनीषा मौर्या व शिखा मौर्या तथा दो मेधावी छात्रों अभय सिंह व हर्ष गौतम को साइकिल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया इसके अलावा कल्ली पूरब में यूथ क्लब स्थापित कर स्पोर्ट्स किट टीशर्ट और कैलेंडर प्रदान किया गया

कोई टिप्पणी नहीं