Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पलिया के 12 और अजमानी स्कूल लखीमपुर के 5 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया

 लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पलिया के 12 और अजमानी स्कूल लखीमपुर के 5 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां


दिनाँक 14,15 मई 2023 को चौक स्टेडियम लखनऊ में आयोजित 16th राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पलिया ताइक्वांडो एकेडमी पलियाकलां के 12 और अजमानी इंटर नेशनल स्कूल लखीमपुर के 5 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें 13 खिलाड़ियों ने गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रोंज सहित सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त कर अपना वर्चस्व कायम किया। अजमानी स्कूल लखीमपुर से रितिका मिश्रा आयुष मिश्रा अथर्व सिंह विही सक्सेना पीयूष मिश्रा ने गोल्ड तथा पलिया ताइक्वांडो एकेडमी के अरिहंत रंजन पटेल आरव माहेश्वरी आन्या प्रजापति अकांश गर्ग अक्षत गुप्ता रचित गर्ग ने गोल्ड मैडल आद्या गर्ग विधान त्रिपाठी अरनव गर्ग ने सिल्वर मैडल तथा अरहम रंजन पटेल कुशाग्र प्रजापति अर्जित सिंह ने ब्रोंज मैडल प्राप्त कर अपने क्षेत्र व जिले का परचम फहराया।यह उपलब्धि इसलिए और भी महत्वपूर्ण हो जाती है जब एक सार्वजनिक खेल मैदान के अभाव के बावजूद और सीमित संसाधनों में अभ्यास करके खिलाड़ियों ने यह गौरव हासिल किया।मैं राजेश भारतीय व राम लीला मैदान कमेटी को बहुत- बहुत आभार व धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए पार्क की अनुमति प्रदान की।ऐसे सभी अभिभावकों का बहुत बहुत आभार जिन्होंने अपने बच्चों को इस खेल के लिए प्रोत्साहित किया। ताइक्वांडो एसोसिएशन लखीमपुर खीरी के सचिव प्रदीप कुमार उपाध्यक्ष  दिनेश कुमार कल्पना झा व लखनऊ के कोच विष्णुकांत का कोटि-कोटि आभार जिन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद अपना कीमती समय निकालकर इस प्रतियोगिता में भरपूर योगदान दिया। चीफ कोच प्रदीप कुमार ऋषि कुमार दीपशिखा नयन शिखा त्रिपुरेश गुप्ता को उनके योगदान के लिए बहुत बहुत आभार व धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं