विकासखंड पलिया कलां के संपूर्णानगर रोड पर दबंग भू माफियाओं का दबदबा बरकरार
विकासखंड पलिया कलां के संपूर्णानगर रोड पर दबंग भू माफियाओं का दबदबा बरकरार
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां खीरी
पलिया कला खीरी में विगत 5 वर्ष पहले हुई प्लाटिंग में प्लाट के क्रेताओं को 20 फीट का रास्ता दिया गया।
ग्रामीणों ने जब वहां पर अपने मकान बनाने शुरू किए तो दबंग भू माफियाओं ने रास्ते को बंद कर दिया।
इस मामले को लेकर रसूल नगर के ग्रामीण पूर्व विधायक प्रत्याशी संजीव कुमार मुन्ना ने तहसील में जोरदार हल्ला बोल किया।रास्ते के मामले को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश था। पलिया कला की तहसील पहुंचे पूर्व विधायक प्रत्याशी संजीव कुमार मुन्ना के साथ ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए ।संजीव कुमार मुन्ना ने शासन प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
संजीव कुमार मुन्ना का कहना है कि पूरे जिले में ग्रामीणों क्षेत्रों के आसपास अवैध तरीके से प्लाटिंग की जा रही है।
बिना किसी दस्तावेज के हो रही प्लाटिंग में राजस्व को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।प्लाटिंग करते समय ग्रामीणों को सड़क और नाली का वादा तो करते हैं किंतु प्लाट बेचने के बाद वहां पर ना तो सड़क होती है ना नाली।
जिससे ग्रामीणों के आपसी विवाद बढ़ जाते हैं।
सड़क और नाली के निर्माण को लेकर के इन झूठे प्लाट विक्रेताओं के मामले आए दिन तहसील और जिले में देखने को मिलते हैं। यह खबर अखबारों में चैनलों पर प्रकाशित भी होती हैं बावजूद इसके प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोता रहता है।गुलाबी नोटों का प्रभाव इतना ज्यादा है कि ग्राम प्रधान भी अपने निजी लाभ के चलते कोई आपत्ति नहीं करते हैं। ग्रामीणों का आक्रोश देख कर पलिया तहसील के प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और तत्काल रास्ते की नपाई करा कर रास्ते का सीमांकन करा दिया। ग्रामवासियों ने उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह की सराहना की और कहा कई सालों से भटक रहे थे रसुखदारो की दखल के चलते सुनवाई नही ही रही थी।
Post a Comment