Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अवैध असलहों के साथ तथाकथित पत्रकार गिरफ्तार

 अवैध असलहों के साथ तथाकथित पत्रकार गिरफ्तार 

  


श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

रोशन

संपूर्णानगर

     

पुलिस अधीक्षक खीरी प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा खीरी जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्त की गिफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत व कोतवाली सदर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 04 अभियुक्त को एक प्रेस लिखी हुई आल्टो कार व अवैध तमंचा चाकू व तलवार बरामद कर गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

रवि पटेल पुत्र पुरुषोत्तम पटेल नि0 गुमचीनी थाना फरधान जिला खीरी

नित्यानंद पुत्र केवल कृष्ण नि0 रमुआपुर शक्ति थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी  

 सूरज वर्मा पुत्र राकेश वर्मा नि0 रमुआपुर शक्ति थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी 

आकाश गुप्ता पुत्र जितेन्द्र गुप्ता नि0 फत्तेपुर सैधरी थाना कोतवाली सदर खीरी

कोई टिप्पणी नहीं