Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

चन्दन चौकीअनुसूचित जनजाति सहकारी फेडरेशन लिमिटेड द्वारा क्षमा बंसल को अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया

 चन्दन चौकीअनुसूचित जनजाति सहकारी फेडरेशन लिमिटेड द्वारा क्षमा बंसल को अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया




श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां खीरी


गत दिवस उत्तरी खीरी अनुसूचित जनजाति सहकारी फेडरेशन लिमिटेड चन्दन चौंकी द्वारा नवनिर्वाचित संचालक मंडल शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के संचालक अभिमन्यु मिश्रा द्वारा किया गया। जिसमे विशिष्ट अतिथि व्लाक प्रमुख बिरेंद्र शुक्ला एवम भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया जिसमे सर्व सम्मति से सभापति के पद पर क्षमा बंसल को उपाध्यक्ष राजकुमार एवम सचिव दिलीप कुमार मिश्रा को मनोनित किया गया। इस दौरान संचालक मंडल के सदस्य रामनाथ हरीश चंद्र वर्मा रामनिवास विजय शंकर नीता देवी शिबांशु मनार राम ज्ञान एवम शिवकुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं