Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रामनगर मैं अतिक्रमण को लेकर वन विभाग से बड़ी खबर,इनको मिलेगी कुछ राहत

 रामनगर मैं अतिक्रमण को लेकर वन विभाग से बड़ी खबर,इनको मिलेगी कुछ राहत



श्री न्यूज़ 24

सुरेंद्र सैनी रामनगर नैनीताल


रामनगर में अतिक्रमण अभियान को लेकर चल रही कवायद के बीच शासन के निर्देशों और अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्यवाहियों को लेकर आम जनता में फैल रही भ्रांतियों को लेकर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के शिष्टमंडल ने राजधानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अभियान के नोडल अधिकारी डा पराग मधुकर धकाते से भेंट की और अभियान की समीक्षा और जमीनी हकीकत से रूबरू करवाया। जिसके बाद शासन ने अधिकारियों को दिशानिर्देश देते हुए पत्र जारी किया है, जिसमें वन ग्राम, टोंगिया ग्राम, खत्ते आदि को अभियान की परिधि से बाहर रखने के लिए कहा है। साफ किया गया कि वन भूमि पर बसे गोठ,खत्ते,वन ग्राम एवं टोंगिया ग्रामों आदि क्षेत्रों के विनियमितीकरण अथवा विस्थापन हेतु नीति निर्धारण किया जाना है।अतः ऐसे क्षेत्रों हेतु अलग से नीति निर्धारण उपरांत ही कार्यवाही की जाएगी। नोडल अधिकारी ने रेंज अथवा फील्ड स्तर से लोगों को बेदखली नोटिस देने पर रोक लगाते हुए कहा कि प्रभागीय वनाधिकारी से नीचे का अफसर ऐसे नोटिस जारी नहीं करेगा। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि लेटी,चोपड़ा और रामपुर टोंगिया शीघ्र ही राजस्व ग्राम बनने जा रहे हैं और निकट भविष्य में अन्य वन ग्रामों को भी नियमित कराया जायेगा शिष्टमंडल ने अतिक्रमण अभियान के विभिन्न पहलुओं से नोडल अधिकारी को अवगत कराते हुए आम जनता के बीच भ्रम और आशंकाओं को दूर करने को कहा। विधायक श्री बिष्ट ने कहा कि आस्था के केंद्र प्राचीन मंदिरों को लेकर फैलाई जा रही आशंकाएं निर्मूल हैं। उन्होंने कहा कि विगत कई दशकों से निवासरत लोगों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। शिष्टमंडल में विधायक दीवान सिंह बिष्ट के अलावा भागीरथ लाल चौधरी, गणेश रावत, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, मदन जोशी, जगमोहन बिष्ट, संजय डोर्बी, नरेंद्र शर्मा, आशीष ठाकुर, घनश्याम शर्मा, मनीष अग्रवाल, दिनेश मेहरा, पुष्कर चंद्र, शंकर पांडे, डीके सुयाल, कैलाश नैनवाल आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं