खीरी जिले के संपूर्णानगर बॉर्डर बसई से महिला कैरियर को इस्तेमाल कर कराई जा रही तस्करी (श्री न्यूज 24 अदिति न्यूज़ से रिपोर्टर
खीरी जिले के संपूर्णानगर बॉर्डर बसई से महिला कैरियर को इस्तेमाल कर कराई जा रही तस्करी
(श्री न्यूज 24 अदिति न्यूज़ से रिपोर्टर
रोशन ) खीरी जिले के संपूर्णानगर बॉर्डर बसई से महिला कैरियर को इस्तेमाल कर कराई जा रही तस्करी.इन बॉर्डर की खबरें आए दिन सुर्खियों में होती है कि नहीं होती है कोई कार्यवाही।सूत्रों की माने तो यह तस्कर लगा रहे हैं सरकार को बड़ा चुना।वहां पर मौजूद तमाम सुरक्षा एजेंसियां मूक दर्शक बनी हुई है।एक तरफ सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके और सुविधाएं उपलब्ध करा रही है ताकि सरकार का राजस्व बढ़े।किंतु यहां पर सक्रिय तस्कर सरकार को चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
Post a Comment