तीन दिवसीय टीचर इंस्पायर प्रोग्राम संपन्न हुआ
तीन दिवसीय टीचर इंस्पायर प्रोग्राम संपन्न हुआ
श्री न्यूज़ 24 दैनिक अदिति समाचार पत्र
बांकेगंज खीरी संवाददाता
रमेश कुमार चौहान
बच्चों के समग्र विकास हेतु अध्यापकों को प्रेरित करने के लिए श्री रामचंद्र मिशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम विनायक इंटर कॉलेज में सोमवार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को सर्टिफिकेट वितरित किए गए।
कालेज के प्रबंधक ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को की गई थी। जिसमें प्रथम दिवस उपस्थित शिक्षकों को ध्यान का परिचय शिथिलीकरण कराए जाने के बाद हार्टफुल शिक्षक, विविध शिष्य और हार्टफुल सुगमता व सरलीकरण कार्यशाला जैसे विषयों पर मिशन से आए हुए संतोष कुमार सेठ, हेमराज, बहन सुजाता द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। दूसरे दिन जीवन के लिए ह्रदय आधारित शिक्षा, द हार्टफुलनेस वे पाठ्यक्रम का परिचय, प्रेरित जीवन, वार्तालाप के सिद्धांत पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। तीसरे दिन श्री रामचंद्र मिशन द्वारा शिक्षक समाज और छात्र हित में चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई तथा मौजूद शिक्षकों को जोनल कोऑर्डिनेटर दीपक त्यागी, ग्रंट नम्बर 10 व 11 के ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों शेर सिंह, वीरेंद्र सिंह द्वारा इंस्पायर सर्टिफिकेट वितरित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अध्यापक अध्यापकों ने भी कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम को संपन्न बनाने में जोनल कोऑर्डिनेटर दीपक त्यागी, सेंटर कोऑर्डिनेटर पूनम, प्रशिक्षक हेमराज वर्मा, वालंटियर संतोष कुमार सेठ, कुशल जी सेठ, नीलम सेठ, राजी सेठ, जय श्री यादव, सौरभ तथा कुंज बिहारी का विशेष योगदान रहा।
Post a Comment