Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सैनिक सोसायटी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया

 मुख्य अतिथि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार चौधरी नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में सैनिक सोसायटी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया 




श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां खीरी


पलिया नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में द नेचर सोसाइटी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एम०के० चौधरी व विभिन्न वार्डो के सभासद पालिका कर्मचारी नगरवासी आदि उपस्थित रहे।सोसाइटी के अध्यक्ष शेखर श्रीवास्तव ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया और सभी से अपील की नगर को साफ सुथरा पॉलीथिन मुक्त किया जाए।पर्यावरण के लिए पॉलीथिन विष के समान है जो प्रकृति के पर्यावरण को दिन-प्रतिदिन नष्ट करती जा रही है ।हम सभी को जागरूक होना है और प्रदूषण के प्रभाव को कम करके अपने आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ स्वस्थ पर्यावरण बनाकर देना है जिसके लिए हम सभी जन को एक साथ सहयोग भावना से मिलकर कार्य करने होंगे।इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी एम०के० चौधरी ने भी सभी लोगो को पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में अपना बहुमूल्य सहयोग देने के लिए प्रेरित किया।सोसाइटी के उपाध्यक्ष अभिषेक कनौजिया व सचिव अंकुर सिंह ने पर्यावरण दिवस पर अपील कर लोगो को दृढ़ संकल्प लेने की बात कही और प्रकृति संरक्षण हेतु बताया कि पॉलीथिन का प्रयोग कम से कम करना है और धीरे धीरे इसे समाप्त भी करना है।पॉलीथिन में लोग खाने की वस्तुओं को बाहर फेंक देते है जिससे पशुओं द्वारा इसे ग्रहण किया जाता है जिस कारण पॉलीथिन पशुओं के पेट मे जाकर विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित कर देती है,जिससे पशुओं की मृत्यु हो जाती है।इस अवसर पर नगर पालिका सभासद  इस्लामुद्दीन मुबारक अली अब्दुल खालिक रईस अहमद सिराज रसूल,रामगोपाल मनोज गुप्ता।लेखाकार मेलाराम विजेंद्र कुमार ज्योति मिश्रा शोभा शुक्ला विनय कुमार सुनील कुमार संजय कुमार मो०ताहिर श्रीराम संतराम सानू सुधीर खुर्शीद आदेश संदीप राजीव व द नेचर सोसाइटी से अंशिका नाग आभा नाग आंशिक कुमारी विक्रम रवि शर्मा किशन कुमार रवि कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं