लखनऊ बिहार भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक के भतीजे का मिला गंगा नदी में शव
लखनऊ बिहार भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक के भतीजे का मिला गंगा नदी में शव
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह के भतीजे का शव शुक्रवार को पटना के मालसलामी थाना के पीरदमरिया घाट से बरामद किया गया युवक के हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसके शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान भी मिले हैं
नांलदा के बिहारशरीफ स्थित गढ़पर निवासी अंजय कुमार का इक्कीस वर्षीय पुत्र आकर्ष पिछले नौ दिनों से लापता था आकर्ष के पिचा बस चालक हैं पिता ने बताया कि बेटा एक जून को दोस्त के साथ पटना में परीक्षा देने गया था।स्वजन दोस्त पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं
पूर्व विधायक अनिल सिंह ने बताया कि गंगा से शव निकालने पर पेट फटा पाया गया शरीर में तार बांधा तथा गंजी पर खून लगा है उन्होंने हत्या कर शव गंगा में फेंके जाने का आरोप लगाया। साथ ही पुलिस पर अपराधियों को बचाने का भी आरोप लगाया है
Post a Comment