Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

कोलंबिया में अमेजन के जंगलों में मिला चार जीवित बच्चे चालीस दिन पहले हुए थे विमान हादसे में लापता

 लखनऊ नई दिल्ली कोलंबिया में अमेजन के जंगलों में मिला चार जीवित बच्चे चालीस दिन पहले हुए थे  विमान हादसे में लापता



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ

 


किसी भी भयानक हादसे में सबसे ज्यादा किसी पर प्रभाव पड़ता है तो वह बच्चे होते हैं किसी हादसे में बच्चों का बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं होता है वह भी हादसे के चालीस दिन बाद पता चले कि बच्चे जिंदा हैं ऐसा ही चमत्कार कोलंबिया में हुआ है दरअसल  एक मई को सात यात्रियों के साथ सेसना दो सौ छह विमान कोलंबियाई एयरस्पेस में दुर्घटनाग्रस्त होकर अमेजन के जंगलों में गिर गया था हादसे में पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी उनके शव बरामद किए गए थे वहीं चार बच्चे लापता थे

न्यूज एजेंसी   ए एफ पी के अनुसार विमान हादसे के बाद सेना के जवानों ने बच्चों की तलाश में हफ्तों रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया अब चारों बच्चे अमेजन के घने जंगलों में प्लेन क्रैश के चालीस दिन बाद जीवित मिले हैं कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने बताया कि इन बच्चों को कोलंबिया के काक्वेटा और ग्वावियारे प्रांत के बीच फैले अमेजन के जंगलों में जीवित रेस्क्यू किया गया है उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा पूरे देश के लिए खुशी कोलंबिया के जंगलों में चालीस दिन पहले खो गए चार  बच्चे जिंदा मिल गए हैं

कोई टिप्पणी नहीं