रायबरेली शिवगढ़ स्वर्गीय जगत नारायण मिश्रा के कार्यों की कायल थी प्रधान मंत्री इंद्रा गांधी
रायबरेली शिवगढ़ स्वर्गीय जगत नारायण मिश्रा के कार्यों की कायल थी तब की प्रधान मंत्री इंद्रा गांधी तथा प्रदेश की कांग्रेस सरकार की मंत्री स्वर्गीय स्वरूप कुमारी बक्शी दीदी
शिवगढ़ क्षेत्र ही नही जिले में रखते थे प्रभाव क्षेत्र की जनता एक सड़क एक वार्ड का नाम स्वर्गीय जगत नारायण मिश्रा के नाम पर करने की माग सरकार से
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
रायबरेली के शिवगढ़ क्षेत्र के कुम्हरावा ग्राम सभा के पूर्व प्रधान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जिन्होंने आज सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस को ही अपना वोट दिया भले कांग्रेस हारे या जीते आपको बताते चले कि ये वही जगत नारायण मिश्रा है जिनके प्रधानी के समय ही दबंगई प्रथा समाप्त हुई उससे पहले ग्राम सभा को गरीब जनता को दूसरे गांव के दबंग लोग आपने काम के लिए लोगो को पकड़ ले जाते थे जनता से काम करवाते थे पर उनकी मजदूरी तक नहीं देते थे उलटा उनकी जमीन पर कब्जा कर लेते थे परंतु जब जगत नारायण मिश्रा ने प्रधान बने उसके बाद ही दबंगों का अत्याचार बंद हुआ जगत नारायण मिश्रा ने आज तक किसी के सामने झुके नहीं जानता के कार्यों के लिए रात दिन लगे रहते फिर चाहे जनता के कार्यों के लिए तहसील जाकर उप जिला अधिकारी से बात करनी हो जिला अधिकारी से बिल्कुल अडिग होके आपनी बात रखते थे जगत नारायण मिश्रा इतना ही नही ग्राम कुम्हरावा में बिजली वा सड़क की बड़ी समस्या थी जिसको लेकर उस वक्त की रायबरेली सांसद तथा देस की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मिल कर जगत नारायण मिश्रा ने जनता की समस्याओं से अवगत कराया जैसे ही जगत नारायण मिश्रा आपनी बात खत्म कर पाए वैसे रायबरेली सांसद तत्काली प्रधान मंत्री ने आपने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा ग्राम सभा कुम्हरवा में चौबीस घंटे के अंदर बिजली पहुंचा कर हम को अवगत करे बस फिर क्या आ गई बिजली कुम्हरावा में ऐसे एक नही सैकड़ों कार्य है जो कुम्हरावा पूर्व प्रधान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगत नारायण मिश्रा के द्वारा ग्राम सभा के लिए ही नही शिवगढ़ क्षेत्र की जनता के हित के लिए किए गए इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है जगत नारायण मिश्रा के द्वारा किए जाने वाले जनहित कार्यों से प्रभावित होकर उस समय की प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी द्वारा एक साइकिल भेट की गई थी जगत नारायण मिश्रा जिले से लेकर गांव तक ऐसा कौन नेता था जो नही जानता था जगत नारायण मिश्रा को काफी समय से बीमारी के चले आज दिनाक चौदह जून बुधवार सुबह साढ़े पाच गो लोक धाम चले गए जगत नारायण मिश्रा अपने पीछे लंबा परिवार छोड़ गए जगत नारायण मिश्रा तीन भाई थे जिनमे सबसे छोटे थे पूर्व प्रधान जगत नारायण मिश्रा अब इनके परिवार में दो पुत्र सुसील मिश्रा संदीप मिश्रा,भतीजे मनोज मिश्रा अजय मिश्रा विजय मिश्रा संजय मिश्रा तथा नाती पोते शामिल हैं,जैसे ही शिवगढ़ क्षेत्र में खबर फैली की कुम्हरावा के पूर्व प्रधान जगत नारायण मिश्रा का स्वर्गवास हो गया उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे सभी ने नम आंखों से आपने चहेते नेता कार्यकर्ता पूर्व प्रधान जगत नारायण मिश्रा को अंतिम विदाई दी इतना ही नहीं गांव जनता ने कहा की नव सृजित नगर पंचायत में एक सड़क तथा एक वार्ड का नाम स्वर्गीय जगत नारायण मिश्रा के नाम पर सरकार को करना चाहिए क्युकी ऐसे लोग बहुत कम होते है जो सत्य की लड़ाई लड़ते है वो भी आपने लाभ के लिए नही आपनी जनता के लाभ के लिए कुछ पुराने लोगो ने बताया की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तथा उस समय की प्रदेश की कांग्रेस सरकार की मंत्री स्वर्गीय स्वरूप कुमारी बक्शी भी पूर्व प्रधान जगत नारायण मिश्रा के कार्यशैली की कायल थी बहुत ध्यान से सुनती थी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगत नारायण मिश्र की बात
Post a Comment