ग्राम पंचायत बघौडा में बने शौचालय की दैनी दूर दशा से ग्रामीणों की हालत बहुत ही खराब
ग्राम पंचायत बघौडा में बने शौचालय की दैनी दूर दशा से ग्रामीणों की हालत बहुत ही खराब
श्री न्यूज़ 24
तहसील संडीला
संवाददाता करन सिंह
ग्राम पंचायत बघौडा में बने शौचालय की दैनी दूर दशा से ग्रामीणों की हालत बहुत ही खराब
लेकिन गांव के ग्राम पंचायत प्रधान की लापरवाही से शौचालय करीब 10 महीने से बंद पड़ा हुआ है जिसमें सरकार की सभी इच्छाओं पर ग्राम प्रधान पानी फेरने पर लगे हुए हैं और दूसरी तरफ शौचालय बनवाने में सरकार लगभग 15 से 16 लाख रुपए खर्च करने का काम कर रही है लेकिन वहीं पर विकास खंड अधिकारी कछौना व ग्राम पंचायत अधिकारी सेक्रेटरी साहब घुस लेकर नहीं थाक रहे हैं ऐसे बारिश के मौसम में शौचालय का यह हाल पड़ा हुआ है गांव के ग्रामीण बहुत ही तंग आ जा चुके हैं ऐसे में जानना है जनता के साथ न्याय होगा या नहीं
Post a Comment