लुधियाना में ग्राहक को खाने में चूहा परोसा तो ढाबा मालिक ने कहा यह ग्राहक की साजिश है
लखनऊ लुधियाना में ग्राहक को खाने में चूहा परोसा तो ढाबा मालिक ने कहा यह ग्राहक की साजिश है
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाद दाता प्रवीण सैनी लखनऊ
लुधियाना विश्वकर्मा चौक स्थित ढाबे पर ग्राहक को मरा चूहा परोसने के मामले में थाना डिवीजन छह पुलिस ने प्रकाश ढाबा मालिक पर पर्चा दर्ज किया है पुलिस ने हानिकारक खाना बेचने व अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की है शिकायतकर्ता विवेक कुमार ने बताया कि वह दो जून को रात ग्यारह बजे प्रकाश ढाबे पर खाना खाने गए थे उद्यान एक्सप्रेस जब खाना खाने लगे तो मीट की प्लेट में पूरा चूहा दिखा उन्होंने मालिक व स्टाफ को बताया बाद में तबीयत बिगड़ गई और थाने में शिकायत दी वहीं एक दिन पहले मालिक हनी घई ने आरोप लगाते कहा कि घटना को लेकर ग्राहक की साजिश है होटल में ऐसा नहीं हो सकता पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है

Post a Comment