डॉ. राजेश्वर सिंह की अनूठी पहल हर थाली में पहुंचे रोटी सरोजनीनगर में शुरू हुई तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई
डॉ. राजेश्वर सिंह की अनूठी पहल हर थाली में पहुंचे रोटी सरोजनीनगर में शुरू हुई तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ मंगलवार को लखनऊ एक अनूठी पहल का साक्षी बना जहां जिले की सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने 'तारा शक्ति निःशुल्क रसोई' का शुभारंभ किया रोजाना दो हजार लोगों को लिए खाना तैयार करने वाली यह निःशुल्क रसोई लखनऊ ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी तरह की पहली रसोई है जिसे डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपनी माँ तारा सिंह की प्रेरणा से शुरू किया है
जिस तरह केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार अस्सी करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन पहुंचा रही है तथा यूपी में योगी सरकार द्वारा पंद्रह करोड़ लोगों के लिए फ्री राशन का प्रबंधन किया गया इन्हीं योजनओं से प्रेरित होकर प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में सरोजनीनगर विधायक द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी असहाय-कोई निराश्रित भूखा न सोने पाए इसके लिए इस विशेष पहल को आकार दिया
आशियाना स्थित चांसलर क्लब में आयोजित नि:शुल्क रसाई के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल और डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश माता अन्नपूर्णा तथा तारा सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा आराध्य देवों को भोग लगाकर की गई कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना ने सभी को बधाई दी और उनकी द्वारा शुरू की गई इस पहल की सराहना की उन्होंने डॉ. राजेश्वर सिंह को पदचिन्हों बनाने वाला बताया लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल ने इस पहल को जनकल्याणकारी बताया और इस डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का भी जिक्र किया
सरोजनीनगर विधायक ने 'तारा शक्ति निःशुल्क रसोई' के लिए दो बैट्री संचालित रिक्शे भी प्रदान किये ताकि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों तक भोजन वितरण में किसी प्रकार की कठिनाई न हो डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गई 'तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई' का उद्देश्य है कि सरोजनीनगर में कोई भूखा न रहे इस पहल के प्रथम चरण में प्रतिदिन सुबह-शाम पराग चौराहा निकट विधायक कार्यालय, लोकबंधु चिकित्सालय और सेक्टर एम पैतालीस आशियाना में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी इसमें दो हजार लोगों को नि:शुल्क पौष्टिक व घर जैसा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा भविष्य में आवश्यकता अनुसार भोजन क्षमता में वृद्धि भी की जाएगी
उपस्थित अतिथियों और क्षेत्र की जनता से निःशुल्क रसोई हेतु के शुभारंभ का उद्देश्य बताते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि सरोजनीनगर में लगातार महिलाओं युवाओं छात्र-छात्राओं की प्रगति के लिए योजनायें संचालित हैं साथ ही निःशुल्क कैम्पों के माध्यम से वृद्धजनों निराश्रितों दिव्यांगजनों आदि को पेंशन व सहायक उपकरण भी प्रदान किये जा रहे है उन्होंने बताया कि सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अस्पतालों में भर्ती मरीजों उनके तीमारदारों, काम करने वाले मजदूरों कामगारों और अन्य जरुरतमंदों को ताजा और पौष्टिक भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराना मेरा सपना था जिस सपने को आकार मिला है दिल्ली की समाजसेवी संस्था प्रगति प्रयास फाउंडेशन के सहयोग से
डॉ. राजेश्वर सिंह ने अन्नदान को प्राणदान बताते हुए पौराणिक महत्वों का भी उल्लेख किया उन्होंने कहा की स्कन्द पुराण के अनुसार अन्न ब्रह्मा है उन्होंने पद्म पुराण की एक कथा का सार बताया कि अगर कोई अपने जीवन में बिना अन्नदान किये स्वर्ग भी पहुँच जाए तो वहां उसे भूखा रहना पड़ता है उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक दशमलव छः लाख से अधिक सरकारी स्कूलों चलायी जा रही मिड डे मील योजना का भी उल्लेख किया भारत में तीन सौ तीस दशमलव मीट्रिक टन की खाद्य उत्पादन के साथ विश्व भर के एक सौ उनतालिश देशों को मोटे अनाज निर्यात क्षमता का भी विवरण दिया
डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से लखनऊ में तारा शक्ति निःशुल्क रसोई की शुरुआत करने वाली प्रगति प्रयास फाउंडेशन संस्था पहले से ही कलकत्ता के विभिन्न स्थानों पर निराश्रितों और जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन करवा रही है दिल्ली में अनेक जगहों पर बाढ़ से पीड़ित लोगों को भी इस संस्था द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा हैतारा शक्ति नि:शुल्क रसाई' के शुभारंभ कार्यक्रम में लोकबंधु राजनारायण हाॅस्पिटल निदेशक डॉ. नीलांबर श्रीवास्तव ब्राह्मण परिवार अध्यक्ष शिवशंकर अवस्थी प्रगति प्रयास फाउंडेशन संस्थापक अंकित जैन भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी भाजपा नगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला समाज सेवी पीयूष गोयल एसकेडी एकेडमी के निदेशक मनीष सिंह समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

Post a Comment