लखनऊअनौरा में लगा आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर सुनीं गई जनता की जनसमस्याएं निवारण का दिया सकारात्मक आश्वासन
लखनऊअनौरा में लगा आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर सुनीं गई जनता की जनसमस्याएं निवारण का दिया सकारात्मक आश्वासन
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सिंह लखनऊ
गांव की शान अनौरा के चारमेधावियों को साइकिल घड़ी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित
लखनऊ संवाद से समाधान और समाधान से समृद्धि की डगर पर चलते हुए डॉ राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर को आदर्श विधानसभा बनाने की ओर निरंत अग्रसर हैं क्षेत्र में जनता की समस्याओं के निदान के लिए नियमित अंतराल पर आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया जा रहा है साथ ही शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित और प्रोत्साहित किया जा रहा है
रविवार को ग्राम अनौरा में आपका विधायक आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर लगाया गया डॉ. राजेश्वर सिंह की माता तारा सिंह की स्मृति में लगे इस शिविर में ग्रामवासी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे शिविर में जनता के बीच विधायक की टीम उनकी समस्या के समाधान के लिए सक्रिय दिखी टीम के सदस्यों ने भी जनता से सहजतापूर्वक संवाद किया सभी की समस्याओं को सुना तथा समाधान का सकारात्मक आश्वासन दिया साथ ही क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से भी ग्रामीणों को अवगत कराया
वहीं डॉ. राजेश्वर सिंह की अभिनव पहल गांव की शान पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले ग्राम अनौरा के दो मेधावी छात्राओं अंजलि यादव बन्नब्बे प्रतिसत व वर्षा वर्मा अठातर प्रतिसत और दो मेधावी छात्रों अंश यादव उन्हातर प्रतिसत और बाल गोविंद सरसठ प्रतिसत को साइकिल घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया मेधावियों ने विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का आभार व्यक्त किया इस पहल का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना है

Post a Comment