Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली विकास परियोजनाओं को लेकर अपर मुख्य सचिव द्वारा की गईं समीक्षा बैठक

 रायबरेली विकास परियोजनाओं  को लेकर अपर मुख्य सचिव  द्वारा की गईं समीक्षा बैठक



 अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली 


पत्रकार  संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


रायबरेली में विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करने पहुंचे अपर मुख्य सचिव जीतेन्द्र कुमार रायबरेली में शिक्षक की भूमिका में नज़र आये यहां अधिकारियों संग बैठक के लिये मुख्यालय पहुंचने से पहले उनका काफिला रास्ते में एक प्राथमिक स्कूल पर रुक गया यहां कॉम्पोज़िट विद्यालय नीमटीकर में वह सीधे क्लास रूम में पहुंचे और एक शिक्षक की तरह सवाल जवाब करने लगे प्रशासनिक अमले को देखकर सहमे बच्चे मुख्य सचिव के व्यवहार से सामान्य हुए तो उनके हर सवाल का जवाब दिया अपर मुख्य सचिव ने भी बच्चों के जवाब से खुश होकर उन्हें शाबाशी दी अपर मुख्य सचिव ने स्कूल के बाद अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और जिला मुख्यालय पहुंच गए। यहां बचत भवन में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और आइजीआरएस की समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्य मुद्दा आइजीआरएस की समीक्षा ही रहा है आइजीआरएस समीक्षा की जानकारी देते हुए एसीएस जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेश में पांचवीं रैंक के साथ यहां की स्थिति अच्छी है जिसको क्रॉस चेक भी कर लिया गया है

कोई टिप्पणी नहीं