खराब पड़ा हैंडपंप बना लोगों के बैठने का अड्डा
खराब पड़ा हैंडपंप बना लोगों के बैठने का अड्डा
श्री न्यूज़ 24 दैनिक अदिति समाचार पत्र
बांकेगंज खीरी
संवाददाता रमेश कुमार चौहान
बाॅकेगंज खीरी। तपती गर्मी में पानी का संकट ऐसे में लोगों को पानी के लिए दर- दर भटकना पड़ रहा है। गर्मी की दस्तक के साथ ही बांकेगंज ब्लाक क्षेत्र में लगा मैन चौराहे पर हैंडपंप लगभग 1 हफ्ते पहले रिपेयर हुआ था रिपेयर हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ और खराब हो गया तमाम पंचायतों में आधे से ज्यादा हैंडपंप खराब पढ़े हुए हैं
जिससे आम जनमानस को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। जल निगम के कर्मचारियों ने इन खराब हैंडपंपों की ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई जाति
इससे ग्रामीण इलाकों के साथ ही मुख्य बाजार में भी लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बांकेगंज ब्लाक के निकट कस्बा स्थित चौराहे पर लगा हैंडपंप करीब एक हफ्ते से खराब पड़ा है। जिससे राहगीरों और दुकान दारों के लिए पीने के लिए पानी की समस्या बनी हुई है।

Post a Comment