Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

दवा के अभाव में शोपीस बनकर रह गयी पशु एम्बुलेंस 1962 की टोल फ्री सेवा

 दवा के अभाव में शोपीस बनकर रह गयी पशु एम्बुलेंस 1962 की टोल फ्री सेवा  


महराजगंज (जौनपुर )

स्थानीय ब्लाक परिसर में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय पर फार्मासिष्ट के अभाव में दो माह से दवा उपलब्ध न होने के कारण मोबाईल बेटनरी यूनिट पशु एम्बुलेंस फ्री 1962 की सेवा  महराजगंज क्षेत्र में सिर्फ शो  पीस बनकर ही सिमटती जा रही है!

एक तरफ जहां सरकार घर घर तक पशुओ के फ्री इलाज के लिए   1962 टोल फ्री नं जारी किया है वही दूसरी तरफ राजकीय पशु चिकित्सालय महराजगंज के चिकित्सा प्रभारी डा० सचिन कुमार सिह का कहना है कि दो माह पहले फार्मासिष्ट अखिलेश कुमार सिह का तबादला कटघर हो गया चार्ज में महेन्द्रकुमार पशुधन प्रसार अधिकारी असरोपुर  को दो दिन के लिये लगाया गया परन्तु वे चार्ज लेने तक ही कभी महराजगंज पशु अस्पताल तक नही आ सके !फार्मासिष्ट के गैरहाजिर होने के  कारण  दवा की घोर किल्लत है जिस कारण सम्बन्धित एम्बुलेंस पशु सेवा  को भी दवा पर्याप्त नही मिल पा रही है !  महराजगंज मोबाईल एम्बुलेन्स 1962 के डा० सुशील कुमार ने यूनिट को दवा उपलब्ध कराये जाने की मांग की है !

इस सम्बन्ध में जिला पशु चिकित्साधिकारी डा०परमहंश राय का कहना है कि समस्या संज्ञान मे है जिसके समाधान हेतु 21अगस्त सोमवार को बैठक बुलाई गयी है !

कोई टिप्पणी नहीं