Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ अयोध्या सावन के सोमवार व नाग पंचमी के संयोग पर आज उमड़ेंगे भक्त

 लखनऊ अयोध्या सावन के सोमवार व नाग पंचमी के संयोग पर आज उमड़ेंगे भक्त



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली


   इस बार तीन साल बाद शुभयोग के साथ सोमवार को नागपंचमी पड़ रही है  सावन के सातवें सोमवार पर दुर्लभ संयोग बन रहा है  सोमवार को सावन का सातवां सोमवार होने के साथ ही नागपंचमी का भी पर्व मनाया जाएगा  ऐसे में सोमवार को भोलेनाथ के साथ ही नागदेवता की भी कृपा भक्तों को प्राप्त होगी

सावन माह की पंचमी को नागपंचमी के रूप में मनाया जाता है इकीश अगस्त को नाग पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह पाच चालीस बजे से सुबह आठ  सोलह बजे तक है ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है  शुभ संयोग पर सोमवार को हजारों भक्त अयोध्या में जलाभिषेक-पूजन को उमड़ेंगें। बड़ी संख्या में कांवड़ियां भक्तों का भी आगमन लगातार जारी है प्रशासन द्वारा सावन के सोमवार व नागपंचमी को देखते हुए अयोध्या धाम में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है सुरक्षा की कमान मजिस्ट्रेटों के हवाले कर दी गई है

कोई टिप्पणी नहीं