Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

प्रभु प्रतिमा का पुन:प्रतिस्थापन समारोह 22 को

 प्रभु प्रतिमा का पुन:प्रतिस्थापन समारोह 22 को


 


रिपोर्ट अमित पाण्डेय 


बदलापुर(जौनपुर)


क्षेत्र के ग्रामपंचायत तियरा ( ठेगुआ)  में स्व० रामनारायण तिवारी द्वारा  स्थापित भगवान् शिव के भव्य  मन्दिर में 22 अगस्त को शिव परिवार एवं माँ भगवती की प्रतिमा को धूम धाम के साथ  विद्वान आचार्य गण द्वारा वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच प्रतिस्थापित किया जाएगा। यह जानकारी हाईकोर्ट लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक तिवारी ने दी है। उन्होंने बताया कि उक्त अवसर पर विशालकाय भंडारे के साथ ही भजन संध्या का आयोजन किया गया है। प्रतिमा प्रतिस्थापन को लेकर श्रद्धालुओं एवं आयोजकों द्वारा तैयारी जोरों में चल रही है। मन्दिर को भव्य रूप देने व आकर्षक बनाने के लिए रंग रोशन को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं