Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

समाज सेवी संस्था की महिलाओं ने तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया

 समाज सेवी संस्था की महिलाओं ने तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां


पलिया नगर के गोल्डन पैलेस में तीज महोत्सव बड़े ही जोर शोर से समाज सेवी संस्था द्वारा संपन्न किया गया। यथार्थ सेवा समिति व समाज सेवी संस्था की अध्यक्ष बीना गुप्ता महामंत्री दीपशिखा आदि ने इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का भी संदेश दिया। कार्यक्रम में सभी महिलाएं पूर्ण रूप से श्रृंगार करके महोत्सव मनाने पहुंची। बच्चों ने कुछ गीत प्रस्तुत किया साथ में महिलाओं ने भी नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तहसीलदार आरती यादव को तथा अन्य सभी अतिथियों को यथार्थ सेवा समिति में बैच लगाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पलिया नगर की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित हुई मुख्य रूप से डॉ निर्मला सिंह प्रधानाचार्या श्री रामलीला बालिका इंटर कॉलेज हरदीप कौर मंगता निदेशक गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल भाजपा नेता जसविंदर कौर क्षेत्रीय विधायक की पत्नी डाली साहनी पूर्व प्रधानाचार्या जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज सुहानी शुक्ला दून स्कूल से कमलेश प्रीति गुप्ता अधीक्षक थारू बालआश्रम की अधिकारी गीता शर्मा भाजपा नेता माला मिश्रा नीलम आनंद सहित क्षेत्र की एवं संस्था के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं