Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ सरोजनीनगर विधायक ने चौदहवीं रामरथ से ​ग्राम बरकताबाद के वृद्धजनों को करवाया रामलला के दर्शन

 लखनऊ सरोजनीनगर विधायक ने चौदहवीं रामरथ से ​ग्राम बरकताबाद के वृद्धजनों को करवाया रामलला के दर्शन



अदिति न्यूज़ श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ



लखनऊ सरोजनीनगर के वृद्धजनों को निःशुल्क अयोध्या दर्शन कराने के लिए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा' का नियमित रूप से संचालन कर रहे है जिसके क्रम में गुरुवार को बरकताबाद से चौदह वीं'रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा' रवाना की गई  पूरे सफर में श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने की व्यवस्था से लेकर आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध भी डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा किया गया अयोध्या पहुंच श्रद्धालुओं ने रामलला के दिव्य स्वरूप के दर्शन किए यात्रा के अंत में श्रद्धालुओं को रामचरितमानस की प्रति भेंट कर ससम्मान उन्हें उनके घर पर छोड़ा गया अयोध्या यात्रा कर बुजुर्ग काफी उत्साहित दिखाई दिए  उन्होंने अपने विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का आभार व्यक्त किया

बता दें कि रामरथ-श्रवण अयोध्या यात्रा हेतु चलने वाली बसें नियमित अंतराल पर सरोजनीनगर के वृद्धजनों व महिलाओं को निःशुल्क अयोध्या दर्शन करवाती है जिसका पूर्णतया व्यय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा किया जाता है  इससे पहले रामरथ के माध्यम से जैती खेड़ा पिपरसंड हाइडल चौराहा वृद्धाश्रम कृष्णा लोक कॉलोनी हसनपुर खेवली खुर्रमपुर नानमऊ खटोला बेंती  नटकुर खांडेदेव और हिन्दू खेड़ा से श्रद्धालुओं को ले जाकर अयोध्या दर्शन करवाया जा चुका है  इसके अतिरिक्त सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को नैमिषारण्य तीर्थ के दर्शन करावाए गये हैं

इस बारे में डॉ. राजेश्वर सिंह कहना है कि वृद्धजनों के चेहरों पर संतोष भरी मुस्कान व उनका आशीर्वाद ही मेरा सामर्थ्य मेरी पूंजी है और इस हेतु रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा' निरंतर जारी रहेगी

कोई टिप्पणी नहीं