Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ तेलंगाना डॉ. राजेश्वर सिंह ने आंकड़ों के साथ केसीआर सरकार को घेरा बताया महिला किसान और छात्र विरोधी

 लखनऊ तेलंगाना डॉ. राजेश्वर सिंह ने आंकड़ों के साथ केसीआर सरकार को घेरा बताया महिला किसान और छात्र विरोधी



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ


तेलंगाना पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया कार्यकर्ताओं में जोश का संचार कहा घर-घर जाकर बताओ मोदी और केसीआर सरकार में फर्क




एमएलए प्रवास पर तेलंगाना पहुंचे उत्तर प्रदेश के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह राज्य के मेडक जिले की नरसापुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर रहे हैं इसी क्रम में वृहस्पतिवार को नरसापुर स्थित लक्ष्मी नरसिम्हा फंक्शन हॉल में आयोजित मंडल स्तरीय बैठक' में कौडिपल्ले और चिलिपचेड मंडल के सभी भाजपा मंडल अध्यक्षों बूथ अध्यक्षों विस्तारकों, वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए राज्य की केसीआर सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार और श्रेष्ठ तेलंगाना के निर्माण का आह्वान किया

सरोजनीनगर विधायक ने बीआरएस सरकार को महिला किसान और छात्र विरोधी बताया उन्होंने इस से जुड़े आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि तेलंगाना में सात आठ हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं  किसानों के आत्महत्या के मामले में तेलंगाना चौथे स्थान पर है किसानों की अनदेखी का आलम यह है कि राज्य के किसानों को फसल बुवाई के लिए बीज नहीं मिल रहे, धान की खरीद में घोटाला हो रहा है राज्य में कोई भी फसल बीमा नीति लागू नहीं है यहां तक केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को भी तेलंगाना में लागू नहीं किया गया है

डॉ. सिंह ने आगे जोड़ा की महिलाओं के विरुद्ध अपराध में तेलंगाना अग्रणी है एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं राज्य में महिलाओं के विरुद्ध अपराध में सत्रह  प्रतिसत की वृद्धि हुई है। तेलंगाना में  तीस हजार सरकारी स्कूल हैं उनमें से तीन हजार स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं नहीं है पीने का पानी और टॉयलेट्स का आभाव है आज डिजिटल शिक्षा और ग्लोबल कॉम्पटीशन का समय है एक तरफ नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया मिशन चलाया है तो उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ द्वारा तीन हजार छह  सौ करोड़ का बजट आवंटित कर दो करोड़ बच्चों को टैबलेट्स स्मार्टफोन लैपटॉप दिए जा रहे हैं तो तेलंगाना में राज्य लोक सेवा आयोग के पर्चे आउट हो रहे हैं  यह सर्वाधिक दुर्भाग्यपूर्ण है

केसीआर सरकार को झूठ की बुनियाद पर टिकी सरकार बताते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणाएं करते हैं नरसापुर को कभी पच्चीस करोड़ तो कभी पंद्रह करोड़ देने की बात करते हैं  दलितों को  दो बेडरूम का फ्लैट और  दो एकड़ जमीन देने की घोषणा करते हैं जिनका धरातल पर कोई अस्तित्व ही नहीं है उन्होंने आगे जोड़ा कि झूठ बोलने वालों, परिवारवाद की राजनीति करने वालों को सत्ता में रहने का कोई हक़ नही है

केंद्र सरकार द्वारा तेलंगाना राज्य में संचालित योजनाओं का उल्लेख करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जो कहा वो किया चाहे धारा तीन सौ सत्तर समाप्त करना हो भव्य राम मंदिर निर्माण हो मुस्लिम बहनों को ट्रिपल तलाक से मुक्ति हो या तेलंगाना के एक करोड़ चौरानंबे लाख लोगों को निःशुल्क राशन देने का काम हो मोदी सरकार राज्य में सवा सौ करोड़ लोगों के जनधन खाते खुलवाए राज्य में चालीस करोड़ किसानों को छः हजार की सम्मान निधि मिल रही है बीस लाख लाख से ज्यादा शौचालय स्वीकृत हुए ढाई लाख लाख उद्यमियों को मुद्रा लोन प्रदान किया गया तेलंगाना में ढाई लाख लाख प्रधानमंत्री आवास बनवाये गए हैं

कार्यकर्ताओं को भाजपा और बीआरएस के बीच वैचारिक फर्क समझाते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया कि जहां भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है तो बीआरएस के लिए एक परिवार प्रथम है अपनी स्पष्ट और लोककल्याणकारी नीतियों के कारण ही भाजपा लगातार आगे बढ़ रही है जहां  उन्नीस सौ चौरासी के लोकसभा चुनाव में भाजपा की दो सीटें थी  दो हजार चौदह में  दो सौ बयासी तो  उन्नीस सौ अट्ठननाबे में रिकॉर्ड तीन सौ तीन लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिली है आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार सौ सीटें जीतने का लक्ष्य है

भारी संख्या में उपस्थित जोश और उत्साह से भरे कार्यकर्ताओं को देख कर उत्साहित दिखे डॉ. राजेश्वर सिंह ने नरसापुर में प्रचंड विजय की भविष्यवाणी भी कर दी उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको इस अंतर को जन-जन तक लेकर जाना है, लोगों को मोदी और केसीआर की नीतियों निष्ठा और नीयत में फर्क समझाना है कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आपको आगे आना है और इस विकास को अनवरत जारी रखने के लिए डबल इंजन सरकार बनवाना है

बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एस गोपी नगर अध्यक्ष मुरली यादव वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवीर रेड्डी विधानसभा संयोजक वी मल्लेश गौड़ मंडल प्रभारी मेडक राजेंद्र गोदा जिला महामन्त्री एस.सुरेश ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष-रमेश गौड़ सरपंच राजेंद्र कौडिपल्ले अध्यक्ष राकेश चिलिपचेड़ अध्यक्ष दशरथ ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अशोक सत्यनारायण कौडिपल्ले मंडल महासचिव कुमार और लक्ष्मण  चिलिपचेड़ मंडल महासचिव संतोष और श्रीकांत गौड़ येल्दुर्थी मंडल अध्यक्ष भास्कर रेड्डी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे


वृद्धजनों से की भेंट, अयोध्या-मथुरा-काशी तीर्थस्थलों के दर्शन कराने हेतु किया आमंत्रित


तेलंगाना प्रवास के दौरान आज नरसापुर विधानसभा क्षेत्र के मंडल  कोडीपाल्ले स्थित डॉ. रामा नायडू वृद्धाश्रम के वृद्धजनों से मिले उन्होंने वृद्धजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया  साथ ही उन्हें तीर्थ यात्रा कराने के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या मथुरा और काशी आने का आमंत्रित भी दिया। बता दें कि उनके विधानसभा सरोजनीनगर में वृद्धजनों को तीर्थयात्रा कराने के लिए निरंतर रामरथ श्रवण यात्रा' सं​चालित की जा रही है।अब तक चौदह रामरथ श्रवण यात्रा' का आयोजन किया जा चुका है जिससे तेरह  सौ से अधिक श्रद्धालु तीर्थयात्रा कर चुके हैं

इस दौरान उन्होंने कहा कि वृद्धजन हमारे समाज की अमूल्य धरोहर है उनके ही सामर्थ्य से देश के विकास में अभूतपूर्व प्रगति हुई है उन्नीस  सौ सैतालिश में लाइफ एक्सपेक्टेंसी बत्तीश साल थी जो बढ़कर सत्तर साल हो गयी है प्रति व्यक्ति आय दो सौ पैंसठ रुपये से बढ़कर 1.88 लाख हो गई है। आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है चंद्रयान तीन की सफलता पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा रही है  यह वरिष्ठजनों के पुरुषार्थ का परिणाम है 


किया कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा


डॉ. राजेश्वर सिंह ने गुरुवार को मेडक के कौडिपल्ले मंडल में कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा भी किया उन्होंने केंद्र के चेयरमैन एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संभाजी दत्तात्रय नालकर से मुलाकात की और केंद्र में स्थित हाईटेक प्रयोगशालाओं का दौरा किया इसके साथ ही उन्होंने सरोजनीनगर में भी कृषि विज्ञान केंद्र खोलने की घोषणा की

मंदिर में की जनकल्याण की कामना

नरसापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम  तुनिकी स्थित नल्ला  पोचाम्मा  मंदिर में डॉ. राजेश्वर सिंह ने माँ आदिशक्ति के दर्शन-पूजन कर सर्वकल्याण की कामना भी की इसके साथ ही उन्होंने मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए अंशदान भी दिया इस दौरान मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों से भेंट की

कोई टिप्पणी नहीं