Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत व पूर्व अधिकारी को दी गई भाववीनी विदाई

 नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत व पूर्व अधिकारी को दी गई भाववीनी विदाई 



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कला


सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया जिसमें पूर्व में नागेंद्र चौधरी खंड शिक्षा अधिकारी का स्थानांतरण बिजुआ ब्लॉक में हुआ वही अन्यत्र जनपद से स्थानांतरित होकर आए नवागत खंड शिक्षा अधिकारी बृजराज सिंह ने अपना कार्यभार पलिया विकासखंड में ग्रहण किया। विकासखंड पलिया के शिक्षकों द्वारा नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया गया वहीं पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी की विदाई की गई।

इस अवसर पर शिक्षक अनिल कनोजिया छोटे लाल वीरेंद्र डॉ. मुकेश बाबू मंत्री विजय प्रताप लेखाकार सूरज सिंह विनोद राजेश मनार आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं