लखनऊ राजधानी केनगर निगम को नही मिल रहा जोनल अफसर कर अधीक्षकों के भरोसे हो रहे हैं कार्य
लखनऊ राजधानी केनगर निगम को नही मिल रहा जोनल अफसर कर अधीक्षकों के भरोसे हो रहे हैं कार्य
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ के दो जोन का काम कर अधीक्षक के भरोसे
लखनऊ के आठ जोन में से दो जोन में नहीं है जोनल
दोनों जोन में कर अधीक्षक को दिया गया चार्ज
कर निर्धारण अधिकारी होने के बावजूद कर अधीक्षकों की तैनाती की गई
कई जोन में पीसीएस अफसरों को जोनल अधिकारी का दिया गया है चार्ज
जोन छह तथा जोन आठ में कर अधीक्षकों को बनाया गया जोनल
कई कर निर्धारण अधिकारी कार्यलय में कर रहे कार्य
पीसीएस अफसर होने के बावजूद कर अधीक्षक को क्यों दिया गया चार्ज
जानकारी के मुताबिक कर निर्धारण अधिकारी को ही दिया जाना चाहिए जोनल का चार्ज- विभागीय जानकारी
नगर निगम नही ढूंढ पा रहा जोनल अफसर कर अधीक्षकों से चला रहा काम
Post a Comment