रायबरेली अलीगढ़ महर्षि वाल्मीकि भगवान की भव्य और दिव्य महाआरती के साथ साथ वाल्मीकि चौक पर हुआ वरिष्ठ कांग्रेसीजनों का सम्मान
रायबरेली अलीगढ़ महर्षि वाल्मीकि भगवान की भव्य और दिव्य महाआरती के साथ साथ वाल्मीकि चौक पर हुआ वरिष्ठ कांग्रेसीजनों का सम्मान
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
उत्तर प्रदेश के महानगर अलीगढ़ में एकमात्र स्थान ऐसा है जहां पर राम लीला मैदान के सामने ही भगवान महर्षि वाल्मीकि जी का मन्दिर भी स्थित है इतना ही नहीं यहां के महर्षि वाल्मीकि चौक पर पिछले दिवस संध्या काल में वाल्मीकि भगवान की महाआरती का भव्य और दिव्य कार्यक्रम महर्षि वाल्मीकि मेला कमेटी की ओर से रखा गया।खास बात ये है कि ये महाआरती में यहां पर महंत योगी कौशल नाथ ने सम्पन्न कराई औऱ इस आरती में यहां पर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित मेला कमेटी के संस्थापक श्योराज जीवन महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रतिमा सिंह कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ठाकुर सन्तोष कुमार सिंह महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा अध्यक्ष मोहम्मद अनवर अकील एआईसीसी.सदस्य मोहम्मद माजिन खान छर्रा विधान सभा के पूर्व कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी अखिलेश शर्माअतरोली विधान सभा पूर्व प्रत्याशी धर्मेन्द्र लोधी समेत अनेक लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई।इस दौरान यहां मेला कमेटी ने अतिथियों की मेहमाननवाजी में कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी औऱ यहां पर अतिथियों को अंगवस्त्र माला औऱ पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस दौरान कार्यक्रम में सभी ने अपने अपने विचार रखे औऱ महर्षि वाल्मीकि भगवान के महान व्यक्तित्व और कृतित्व पर गहन चर्चा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस की प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने कहा कि यद्यपि सरकार सभी महापुरुषों की जयंती पर अवकाश घोषित करती है लेकिन उनका व्यक्तिगत तौर पर यह सुझाव है कि महापुरुषों की जयंती पर स्कूल में बच्चों को बुलाकर महापुरुषों के बारे में बताना चाहिए ताकि बच्चे अपने महापुरुषों के बारे में जानकर उनके आदर्शों का अनुसरण करें वहीं दूसरी तरफ गिलहराज महाराज मंदिर के महंत योगी कौशल नाथ ने इस बात पर खेद जताया कि यद्यपि रामलीला कमेटी महर्षि वाल्मीकि भगवान को भूल जाती है लेकिन बावजूद इसके शरद पूर्णिमा से पूर्व सक्रिय रहने वाली महर्षि वाल्मीकि मेला महोत्सव की टीम यहां पर उनके प्रकटोत्सव को बड़े भव्य और दिव्य तरीके से मनाती है जो अपने आप में अतुलनीय है कार्यक्रम में उपस्थित महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रतिमा सिंह ने भी भगवान वाल्मीकि जी के चरणों में नमन करते हुए उन्हें माता सीता का रक्षक औऱ लव कुश का प्रतिपालक बताया इतना ही नहीं प्रतिमा सिंह ने श्योराज जीवन की तारीफ़ करते हुए कहा कि अलीगढ़ के वाल्मीकि मेला की चर्चा मुंबई औऱ महाराष्ट्र में भी होती हैइस कार्यक्रम में यहां विंसेंट जोयल सागर सिंह तोमर रेखा शर्मा बीनू शर्मा वीरी सिंह बंजारा ठाकुर नागेन्द्र प्रताप सिंह डॉ.शेर पाल सिंह सविता औऱ युवा नेता शरद बंसल के साथ साथ गुड्डू डांगा का भी स्वागत औऱ सम्मान किया गया।इस दौरान यहां कार्यक्रम के अंत में मेला अध्यक्ष विष्णु खरे कैलाश गौतम औऱ शोभा यात्रा कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राज जीवन जी ने इस महाआरती में पधारे महानुभावों का आभार व्यक्त किया
Post a Comment