लखनऊ चालीस वर्षो बाद जगमग होगी राजधानी लखनऊ की मुख्य सड़क
लखनऊ चालीस वर्षो बाद जगमग होगी राजधानी लखनऊ की मुख्य सड़क
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
अंधेरो में डूबी थी अभी तक कुर्सी रोड की सड़क
लगातार शिकायत के बाद नगर निगम ने पास की फ़ाइलसमाज सेवी विवेक शर्मा ने मामले को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत कराई थी दर्ज
बाइस में मामले की शिकायत समाज सेवी ने कराई थी दर्जसमाज सेवी के निरंतर प्रयास से वर्ष तेईस में फ़ाइल हुई पास
छह सौ मीटर के दायरे में लगेगा स्ट्रीट लाइट सोलह खम्बो पर लगायी जाएंगी स्ट्रीट लाइटेकुर्सी रोड स्थित मामा चौराहे से चर्च रोड पेट्रोल पम्प तिराहे तक जगमग होगी रोड
समाज सेवी की मेहनत लाई रंग दीपावली से पहले छटेगा अंधेरानवम्बर दो हजार बाइस में आई जी आर एस के माध्यम से दर्ज की गई शिकायत शिकायत के बाद नगर निगम ने उक्त सड़क को पी डब्लू डीतथा विधुत विभाग के अधीन बताया था पी डब्लू डी के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा ने नगर निगम को पत्राचार द्वारा अवगत कराया कि सड़क पर मार्ग प्रकाश की ब्यवस्था नगर निगम के अधीन है तत्कालीन मुख्य अभियंता मार्ग प्रकाश संजय कटियार द्वारा निरीक्षण कर प्रस्ताव किया गया तैयार प्रस्ताव की अनुमति मिलने के ग्यारह महीने बाद काम हुआ शुरू नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने भी मामले को गंभीरता से लिया ग्यारह महीने बाद काम हुआ शुरू-स्थानीय लोगो मे खुशी का माहौल इस मार्ग पर आज तक मार्ग प्रकाश की ब्यवस्था नही थी समाज सेवी विवेक शर्मा ने जनहित के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया आज मंगलवार से उक्त सड़क के डिवाइडर पर मार्ग प्रकाश का पोल लगाने का काम हुआ शुरू अवर अभियंता मार्ग प्रकाश जोन तीन सिद्धार्थ चतुर्वेदी की देख रेख में कार्य हुआ शुरू
चारदिन में उक्त मार्ग पर स्ट्रीट लाइट का काम हो जाएगा पूरा- नगर निगम मार्ग प्रकाश
Post a Comment