Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ नई दिल्ली न्यूजक्लिक के तीस ठिकानों पर रेड ​​​​​​ पत्रकार उर्मिलेश अभिसार हिरासत में गैरकानूनी गतिविधि और चीनी फंडिंग के केस में छापे

 लखनऊ नई दिल्ली न्यूजक्लिक के तीस ठिकानों पर रेड ​​​​​​ पत्रकार उर्मिलेश अभिसार हिरासत में गैरकानूनी गतिविधि और चीनी फंडिंग के केस में छापे



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


दिल्ली पुलिस ने आज वेबसाइट न्यूजक्लिक के तीस से ज्यादा लोकेशंस पर रेड की  पुलिस कुछ पत्रकारों को अपने साथ ले गई है  इनमें अभिसार शर्मा  उर्मिलेश और परंजॉय गुहा ठाकुरता शामिल हैं  मुंबई में एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ के घर भी मुंबई पुलिस की एक टीम पहुंची हालांकि वहां जारी कार्रवाई के बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी

दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत की है पांच अगस्त को न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया था कि न्यूजक्लिक को एक अमेरिकी अरबपति नोवेल रॉय सिंघम ने फाइनेंस किया था। वे चीनी प्रोपेगैंडा को बढ़ावा देने के लिए भारत समेत दुनियाभर में संस्थाओं को फंडिंग करते हैं  इस रिपोर्ट के आधार पर सत्रह अगस्त को न्यूजक्लिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। उर्मिलेश अभिसार सहित कई पत्रकारों को लम्बे समय तक जेल में रखा जा सकता है इनके खिलाफ  आई  पी सी की धारा 153 ए (धर्मजाति के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना के साथ-साथ यूएपीए की कई धाराएं भी लगाई गई हैं


धारा सोलह5 आतंकी मामलों से जुड़ी, धारा सत्रह आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग जुटाना धारा अठारह षड्यंत्र की सजाधारा  बाइस सी कंपनियों द्वारा किए गए अपराध की सजा है सोशल एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ के मुंबई स्थित घर पर भी पुलिस पहुंची तीस्ता न्यूजक्लिक वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखती रही हैं। हालांकि पुलिस ने अब तक इस केस से तीस्ता के कनेक्शन के बारे में कुछ नहीं कहा है तीस्ता को गुजरात दंगों से जुड़े एक केस में सुप्रीम कोर्ट ने उन्नीस जुलाई को जमानत दी थी उन्हें पिछले साल पच्चीसजून को गिरफ्तार किया गया था

कोई टिप्पणी नहीं