महाराष्ट्र में अड़तालीश घंटे में इकतीस मौतें सरकारी हॉस्पिटल बन गया 'लाश का अस्पताल
लखनऊ महाराष्ट्र में अड़तालीश घंटे में इकतीस मौतें सरकारी हॉस्पिटल बन गया 'लाश का अस्पताल
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
विपक्ष शिंदे सरकार पर हमलावर शिवसेना सांसद ने डीन से साफ करवाया गंदा टॉयलेट
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के सरकारी अस्पताल में मौत का तांडव दिख रहा है जिले के विष्णुपुरी में स्थित डॉ. शंकरराव चव्हाण मेडिकल सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पिछले चौबीस घंटे में चौबीस मरीजों की मौत हो गई। इसमें बारह नवजात शामिल थे इस घटना के बाद कल सोमवार की रात फिर से गंभीर हालत में पहुंचे चार नवजात समेत सात मरीजों की मौत हो गई है इस तरह पिछले अडतालीस घंटों में मरने वाले मरीजों की संख्या इकतीस हो गई है इस घटना के बाद भी अस्पताल प्रशासन बेखबर नजर आ रहा है उधर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने आज एक एक्स पोस्ट में कहा कि सरकारी अस्पताल में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है और सरकार को इसके लिए जिम्मेदारी तय करनी चाहिए आलोचना झेल रहे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह आगे कदम उठाने से पहले घटना पर पूरी जानकारी लेंगे
मराठवाड़ा में दूसरे नंबर पर आने वाले नांदेड़ के इस सरकारी अस्पताल में तीस सितंबर की रात बारह बजे से एक अक्टूबर की रात बारह बजे तक चौबीस मरीजों की मौत हो चुकी है इसमें डेढ़ से तीन दिन के नवजात शामिल हैं इनकी हालत गंभीर है इसके साथ ही सर्पदंश जहर खाने और अन्य बीमारियों से पीड़ित बारह मरीजों की मौत हो गई है इसके बाद पूरे राज्य में हंगामा मच गया। इस बीच सात और मरीजों की मौत हो गई है बताया गया है कि इनमें चार नवजात बच्चे भी शामिल हैं पिछले अडतालीस घंटे में सात मरीजों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा इकतीस पहुंच गया है इसमें सोलह नवजात शामिल हैं
नांदेड़ सरकारी अस्पताल मराठवाड़ा का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है इस अस्पताल में इलाज के लिए नांदेड़ परभणी हिंगोली और तेलंगाना राज्यों से मरीज आते हैं डॉक्टरों का कहना है कि अंतिम समय में परिजन मरीजों को लेकर यहां आते हैं हम उन्हें हर संभव बेहतर इलाज देने का प्रयास करते हैं मंगलवार को नवजात समेत कुल 66 मरीजों की हालत गंभीर है अस्पताल के अधीक्षक वाकोडे ने जानकारी दी है कि इन मरीजों को बचाने के लिए ठोस प्रयास जारी हैं इस बीच वाकोडे ने जानकारी दी है कि नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में हर दिन औसतन 16 मरीजों की मौत हो रही है उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवाओं की कोई कमी नहीं है वहीं कांग्रेस ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक सरकारी अस्पताल में चौबीस मरीजों की मौत की आज गहन जांच की मांग की। पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य प्रणाली पर सवाल उठाए
वहीं अस्पताल में मौत का मामला सुर्खियों में आने के बाद एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है वीडियो में सत्तारूढ़ शिवसेना के सांसद के निर्देश पर अस्पताल के डीन द्वारा शौचालय साफ करते देखा जा सकता है। शिवसेना शिंदे गुट के सांसद हेमंत पाटिल ने आज शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल का दौरा किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया गंदा शौचालय देख पाटिल ने अस्पताल के डीन श्यामराव वाकोडे को पकड़ लिया और इसे साफ करने के लिए कहा वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डीन शौचालय की सफाई कर रहे हैं और सांसद पानी की पाइप पकड़े खड़े हैं सांसद पाटिल को शौचालय में पानी छिड़कते हुए देखा जा सकता है जबकि डीन को वाइपर से सफाई करते देखा जा सकता है
Post a Comment