Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली में प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को डांस करने का वीडियो हुआ था वायरल अब मिल गई शिक्षक को एक नई जिम्मेदारी

 रायबरेली में प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को डांस करने का वीडियो हुआ था वायरल अब मिल गई शिक्षक को एक नई जिम्मेदारी




अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


रायबरेली: स्कूल में बच्चों को डांस सिखाकर पूरे देश में चर्चित हुए रायबरेली जनपद के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कौशलेश मिश्रा एक बार फिर चर्चा में हैं इस बार उनकी चर्चा हो रही है प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के पेज पर उनके स्वक्षता मिशन से जुड़े फोटोग्राफ्स लगाए जाने पर पीआईबी ने उनके डांस वाले वायरल वीडियो को महत्व देते हुए हेडिंग में लिखा है डांस मूव ही नहीं अब स्वक्षता मूव्स भी सीखिये   आइये आपको बताते हैं कौशलेश मिश्रा कौन हैं और कैसे यह अब बन चुके हैं सेलिब्रिटी दरअसल कौशलेश मिश्रा रायबरेली जिले के ऊँचाहार ब्लॉक के भवानीदीनपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं।बीते दिनों पंद्रह अगस्त के लिए बच्चों को डांस मूव सिखाते उनका वीडियो वायरल हुआ था वायरल वीडियो में कौशलेश मिश्रा ताल से ताल मिला गाने पर बच्चों को किसी मंझे हुए कोरियोग्राफर की तरह स्टेप्स सिखाते हुए वायरल हुये थे वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आये तो मालूम हुआ कि उन्होंने पढ़ाई के साथ नवाचार माध्यम से स्कूल में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए शुरू से ही डांस का सहारा लिया था

कोई टिप्पणी नहीं