Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ दो अक्तूबर गांधी जयंती पर सेवादल के बैनर तले निकाली जाएगी प्रभात फेरी

 रायबरेली अलीगढ़ दो अक्तूबर गांधी जयंती पर सेवादल के बैनर तले निकाली जाएगी प्रभात फेरी



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली 


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली


आलोक गौड़ की अध्यक्षता में

हुई संगठन की महत्वपूर्ण बैठक


अलीगढ़ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के कार्यक्रम की पूर्व तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस सेवा दल की आवश्यक बैठक आहूत की गई।इस जिला स्तरीय बैठक में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया इतना ही नहीं बैठक की अध्यक्षता मुख्य संगठक आलोक गौड़ ने की औऱ उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी को निष्ठा और समर्पण से कार्य करना चाहिए उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के मौके पर एक प्रभात फेरी निकाली जाएगी और इस मौके पर सभी कार्यकर्ता सेवादल के कैंप कार्यालय पर दो अक्टूबर को सुबह एकत्रित होंगे जहां से राम धुन गाते हुए रामघाट  रोड गांधी पार्क,रेलवे रोड होते हुए गांधी पार्क स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे इस कार्यक्रम का संचालन अब्दुल खालिक ने किया औऱ इस मौके पर सेवा दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थिति रहे औऱ सभी ने सेवादल को ज्यादा सबल बनाने पर बल दिया इस महत्वपूर्ण बैठक में यहां पर मुख्य रूप से सेवादल के जिला महामंत्री ठाकुर शैलेंद्र सिंह थाइंडा वत्स एडवोकेट शैलेंद्र शर्मा बालकिशन सैनी महेंद्र सैनी ललित कुमार ठाकुर विनोद सिंह मोहम्मद आजम औऱ ठाकुर सोमवीर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं