Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

हरियाणा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को पूर्व विधायक ने गैस चूल्हे वितरित किए

 लखनऊ हरियाणा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को पूर्व विधायक ने गैस चूल्हे वितरित किए 



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


असन्ध  केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हर पात्र व्यक्ति तक पंहुचे इसी उद्देश्य से देश व प्रदेश में चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा वीरवार को दनौली पंहुची यात्रा का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा व पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने शिरकत की  विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं को लेकर स्टॉलों का पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने अवलोकन किया   इस दौरान बीडीपीओ नरेश कुमार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ सुबे सिंह  भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ वीरेन्द्र चौहान  युवा नेता विवेक बतरा व बृजमोहन टक्कर भी मौजूद रहे  पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने उपस्थितजनों को विकसित भारत की शपथ दिलाई  बख्शीश सिंह विर्क का सरपंच प्रतिनिधि दनौली अमृतपाल सिंह व रजवन्त डेरा गुजराखिया ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और शॉल भेंट कर सम्मानित किया  पूर्व विधायक ने  प्रधानमंत्री  उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को गैस चूल्हे वितरित किए और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया  इस दौरान खिलाडियों व बच्चों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया  पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों की शादी पर इखातर हजार रुपए शगुन के रूप में दिए जा रहे है उन्होंने कहा कि विकसित संकल्प यात्रा पूरे देश में चल रही है जिसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का निवारण व केन्द्र तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाना है  इस दौरान भाजपा युवा नेता विवेक बतरा को भी ग्राम पंचायत द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया  इस अवसर पर सरपंच पवनदीप कौर अमृत पाल सिंह रजवन्त सिंह विवेक बतरा सतीश वर्मा विस्तारक देवी प्रसन्नअमरजीत मूंडे सज्जन अत्री बाबा सुबे सिंह मालक सिंह रमेश पांचाल रिछपाल सिंह संतोष गुरमीत अभिषेक नरेंद्र सिंह इन्द्रो देवी  सहित अन्य मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं