Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पंचदिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का हुआ विश्राम

 पंचदिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का हुआ विश्राम



महराजगंज जौनपुर


क्षेत्र के सवंसा हनुमान मंदिर के प्रांगण में चल रही पंचदिवसीय लोक कल्याणर्थ संगीतमय श्री राम कथा का आज शुक्रवार के दिन विश्राम हुआ कड़ाके की ठंड में भी हनुमान मंदिर का पूरा प्रांगण कथा प्रेमियों से खचाखच भरा था। कथा व्यास नीरजानंद शास्त्री एवं शिवम जी महराज द्वारा अमृतमय श्री राम कथा का रसपान कराया गया तथा अंत में आरती और प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर निवेदक भाजपा मंडल अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह लवकुश द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया हनुमान मंदिर पुजारी श्याम शंकर उपाध्याय द्वारा कल होने वाले भंडारे में महाप्रसाद ग्रहण करने कि लोगों से अपील की गई।

कोई टिप्पणी नहीं