Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रामकाज कीजे बिनु मोहि कहां विश्राम अक्षत वितरण कार्यक्रम गुरुद्वारा सिंह सभा नगर पलिया

 रामकाज कीजे बिनु मोहि कहां विश्राम अक्षत वितरण कार्यक्रम गुरुद्वारा सिंह सभा नगर पलिया



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां


पलिया नगर में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में आज पलिया श्री गुरुद्वारा सिंह सभा के कार्यक्रम में पहुंचकर गुरु ग्रंथ साहिब को माथा टेका एवं अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों को देकर सिख समाज के लोगों को श्री राम मंदिर अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण दिया। श्री गुरु गोविंद सिंह जी एवं सिख समाज के द्वारा दिए गए अतुलनीय योगदान के हम सभी सनातनी सदैव  ऋणी रहेंगे कहते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर  बलजीत सिंह कृष्ण अवतार भाटी निरंजन लाल अग्रवाल अभिषेक शुक्ला सोनी  पंकज गुप्ता बृजमोहन गोयल अनिल राठौड़  रामचंद्र शुक्ल  राजीव गुप्ता हिमांशु यादव आदि लोग मौजूद रहे।

श्री गुरुद्वारा सिंह सभा की कमेटी द्वारा हम सभी लोगों को सरोपा भेंटकर सम्मानित करने के लिए ह्रदय से सभी का आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं