पटिहन ग्राम में गोष्ठी कर गन्ना किसानो को जागरूक किया गया
पटिहन ग्राम में गोष्ठी कर गन्ना किसानो को जागरूक किया गया
@डीपी मिश्र
पलियाकलां (खीरी)तहसील इलाका के ग्राम पटिहन में पर्व प्रधान श्री कृष्ण भास्कर के आवास पर गन्ना विकास विभाग एवं चीनी मिल द्वारा गोष्ठी का आयोजन किय गया जिसमें गन्ना किसानों को अधिक क्षेत्रफल में अच्छे प्रजाति के गन्ने को बोने के लिए बढ़ावा देने के लिए बताया गया और किसानों को गन्ने में क्या क्या और कौन सी विधियों को अपनाना चाहिए जिस से अधिक से अधिक उत्पादन वा लाभ किसान प्राप्त कर सके एवं संतुलित खाद वा कीटो के रोकथाम के लिए बताया गया और सहफसली उत्पादन पर भी जोर दिया गया जिससे बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सके उपस्थित किसानों के मध्य एक दूसरे के बीच और भी गन्ने से संबंधित विचार रखे गए और चर्चा की गई अधिकारियों वा किसानों के मध्य अपनी बात पर भी चर्चा की गई। किसान श्री श्री कृष्ण भास्कर ने एवं और भी कई किसानों ने जो भी अपनी बात वा जिज्ञासाएं रखी और प्रश्न पूछे गए l उन प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारीयों के द्वारा दिया गया और भी किसानों ने जो भी अपनी बात रखी सभी बातों का सकारात्मक और अच्छा परिणाम रहा गोष्ठी में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मिथिलेश पांडे ,सचिव देवेंद्र कुमार, गन्ना विकास निरीक्षक तरुण कनौजिया, चीनी मिल प्रतिनिधि प्रवीण सँग श यशवंत एवं जितेंद्र तोमर, सचिन एवं परिषद सुपरवाइजर पंकज शुक्ला, श जितेंद्र कुमार, हंसरामपाल, यादवेंद्र प्रताप सिंह, रामगोपाल राणा, कमल कुमार आदि गन्ना किसान उपस्थित रहे
Post a Comment