Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 01 दिसम्बर।

ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 01 दिसम्बर।



श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला


जिलाअमेठी से बड़ी खबरपिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास मौर्य ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये पूर्णतः ऑनलाइन संचालित ’ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नीलिट से मान्यता प्राप्त जनपद अमेठी की चयनित संस्थाओं क्रमशः सुधरमा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन धम्मौर रोड अमेठी तथा इन्फोटेक मल्टीमीडिया मोहनगंज तिलोई अमेठी द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि विभागीय बेवसाइट http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से निर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय-सारिणी के अनुसार पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों जो किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न लेता हो, वार्षिक आय रू0 1 लाख तक हो, उम्र 35 वर्ष से कम हो तथा इण्टरमीडिएट ((10+2) उत्तीर्ण हो, द्वारा ’ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु द्वितीय चरण की समय सारिणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 20 नवम्बर 2025 से 01 दिसम्बर 2025 तक किया जायेगा। इस क्रम में उन्होंने बताया कि आवेदक को ऑनलाइन आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित 02 प्रतियों में उक्त अन्तिम तिथि तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय कक्ष संख्या-03 भूतल, विकास भवन गौरीगंज, जनपद अमेठी में जमा करना अनिवार्य होगा तथा योजना से सम्बन्धित उक्त वेबसाइट पर विस्तृत दिशा-निर्देश/समय सारिणी उपलब्ध है।





श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं