दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के आवेदन निस्तारण हेतु संस्थानों को निर्देश।
दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के आवेदन निस्तारण हेतु संस्थानों को निर्देश।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर
अमेठी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना (कक्षा 11-12 को छोड़कर) के अंतर्गत जनपद अमेठी के सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे छात्रवृत्ति पोर्टल पर लंबित आवेदनों के अग्रसारण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में छात्रों के आवेदन पत्रों का अग्रसारण केवल उसी स्थिति में किया जा सकेगा जब संबंधित शिक्षण संस्थान विश्वविद्यालय / एफिलिएटिंग एजेंसी / जिला समाज कल्याण अधिकारी के स्तर से मास्टर डाटा (कोर्स, फीस एवं सीट) लॉक कर दिया जाएगा। अन्तिम समय में मास्टर डाटा सत्यापन एवं आवेदन अग्रसारण की कार्यवाही एक साथ किए जाने से पोर्टल पर अधिक लोड आने और प्रणाली के बाधित होने की संभावना रहती है। उन्होंने बताया कि अब तक अन्य पिछड़ा वर्ग के 10829 छात्रों द्वारा आवेदन किए गए हैं, जिनमें से केवल 1028 आवेदन ही संस्थानों द्वारा अग्रसारित किए गए हैं। जबकि जिलाधिकारी महोदय द्वारा आयोजित बैठक में दिनांक 20 नवम्बर, 2025 तक सभी आवेदनों के शत-प्रतिशत अग्रसारण एवं निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। अतः ऐसे शिक्षण संस्थान, जिनके द्वारा अभी तक यह कार्य पूर्ण नहीं किया गया है, उन्हें निर्देशित किया जाता है कि वे अपनी लॉगिन आईडी से मास्टर डाटा में कोर्स, फीस एवं सीट से संबंधित विवरण अद्यतन करें तथा विश्वविद्यालय / एफिलिएटिंग एजेंसी / समाज कल्याण विभाग से सत्यापित कराते हुए अपनी लॉगिन पर लंबित 9801 आवेदनों का निस्तारण दिनांक 20 नवम्बर 2025 तक हर हाल में सुनिश्चित करें।
श्री ,,,।।
न्यूज़24 से शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी
खबर ।।

Post a Comment