Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अमेठी में जौनपुर व गाज़ीपुर की टीमों का एक्सपोज़र विज़िट, एफएसटीपी, बायोगैस प्लांट और नवाचार मॉडल का किया गया अवलोकन।

अमेठी में जौनपुर व गाज़ीपुर की टीमों का एक्सपोज़र विज़िट, एफएसटीपी, बायोगैस प्लांट और नवाचार मॉडल का किया गया अवलोकन।



श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला


अमेठी। जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी ने जानकारी दी कि आज अमेठी जनपद में स्वच्छता एवं संसाधन प्रबंधन के तहत विभिन्न नवाचारों का अध्ययन करने हेतु जौनपुर एवं गाज़ीपुर जनपद की टीमों का एक्सपोज़र विज़िट आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि जौनपुर से आई टीम को बेनीपुर स्थित एफएसटीपी (Fecal Sludge Treatment Plant), बायोगैस प्लांट तथा मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित ग्राम पंचायत में Own Source Revenue (OSR) जेनरेशन हेतु किए गए सफल नवाचारों का विस्तृत अवलोकन कराया गया। टीम को बताया गया कि किस प्रकार ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता प्रबंधन, अपशिष्ट निस्तारण और नवाचार आधारित राजस्व सृजन मॉडल को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। इसी क्रम में गाज़ीपुर जनपद के प्रतिभागियों को खारा ग्राम पंचायत में निर्मित 140 घनमीटर क्षमता वाले अत्याधुनिक बायोगैस प्लांट का एक्सपोज़र कराया गया। यहां उन्हें प्लांट की कार्यप्रणाली, स्लरी प्रबंधन, और इससे उत्पन्न ऊर्जा के विभिन्न उपयोगों की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को आटा चक्की, तेल निकालने की मशीन के संचालन तथा बायोगैस प्लांट से निर्मित स्लरी से तैयार की जा रही वर्मी कम्पोस्ट खाद के उत्पादन प्रक्रिया का भी प्रत्यक्ष अनुभव कराया गया। इस एक्सपोज़र विज़िट का उद्देश्य अन्य जनपदों को अमेठी में लागू सफल स्वच्छता मॉडल, ऊर्जा प्रबंधन और राजस्व सृजन के नवाचारी प्रयासों से अवगत कराना और उन्हें अपने क्षेत्र में प्रभावी रूप से अपनाने हेतु प्रेरित करना रहा।

कोई टिप्पणी नहीं