Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सीडीओ के औचक निरीक्षण से बीडीओ कार्यालय में हड़कंप, अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोका

सीडीओ के औचक निरीक्षण से बीडीओ कार्यालय में हड़कंप, अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोका



पीएम-सीएम आवास योजना के मास्टर रजिस्टर अद्यतन न मिलने पर नाराजगी


मनरेगा कार्यों की जियो-टैग फोटो न होने पर एपीओ को फटकार


चन्दन सोनी पत्रकार 


लखीमपुर खीरी, 31 जनवरी। खंड विकास कार्यालय लखीमपुर में शुक्रवार को सीडीओ अभिषेक कुमार के औचक निरीक्षण ने हड़कंप मचा दिया। 29 अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच में 6 लोग अनुपस्थित पाए गए, जिससे संबंधित कर्मचारियों का वेतन और मानदेय तुरंत रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया।सीडीओ ने कार्यालय में लापरवाही और अभिलेखों की अनियमितता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।



निरीक्षण के दौरान पीएम एवं सीएम आवास योजना के मास्टर रजिस्टर अद्यतन न पाए जाने और वित्तीय वर्षवार आवंटन की जानकारी उपलब्ध न होने पर सीडीओ ने गहरी नाराजगी जताई। मनरेगा कार्यों की समीक्षा में ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे कार्यों की फोटोग्राफ उपलब्ध न होने पर एपीओ को कड़ी फटकार लगाई गई। सभी मनरेगा कार्यों की जियो-टैग फोटो व्यवस्थित रखने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही, स्थापना और लेखा अनुभाग में सर्विस बुक, अवकाश प्रविष्टि, जीपीएफ, बिल भुगतान और ग्रांट रजिस्टर की समीक्षा कर सभी अभिलेख अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए। समूह सखियों द्वारा लोकोस ऐप पर प्रोफाइल और समूह फीडिंग की जानकारी प्राप्त करने के बाद, अधिकारियों को सक्रियता बढ़ाने के भी निर्देश मिले।



सीडीओ ने एडीओ पंचायत को कहा कि सभी पंचायत सहायकों को क्रॉप सर्वे कार्य में सक्रिय रूप से लगाएं और शेष कार्य शीघ्र पूरा कराएं। बीडीओ को भी निर्देश दिए गए कि अधिकारी व कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित रहें, परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करें और दीवारों में व्याप्त सीलन को दूर कराएं।


निरीक्षण के समय सीडीओ के साथ पीडी शोभनाथ चौरसिया, बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं