Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

विगत वर्षों की भांति बेटी के जन्म दिवस पर सत्संग का आयोजन कर किया गया भंडारा

 विगत वर्षों की भांति बेटी के जन्म दिवस पर सत्संग का आयोजन कर किया गया भंडारा



श्री न्यूज़ 24/ अदिति न्यूज़ 

विनय शुक्ला 


कसमंडा सीतापुर 

दिनांक 17/06/2023 को ब्लाक कसमंडा के अंतर्गत ग्राम ऊंचा खेरा अजई की रहने वाली प्रधान की पुत्री प्रियंका रावत का जन्म दिन मनाया गया इस मौके पर संत निरंकारी मिशन के अंतर्गत घर पर सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से आए हुए सभी संत महापुरुषों ने सत्संग में भाग लिया तत्पश्चात लाडली प्रियंका रावत को जन्मदिन के अवसर पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी । जिसमें संत निरंकारी मिशन से आए हुए मुख्य प्रचारक महात्मा मुकेश जी सरैया सलारपुर, मंच संचालक महात्मा गोवर्धन जी सिमरा,महात्मा संजय जी , महात्मा राजेंद्र, महात्मा अनिल जी बेलही से , महात्मा राजेंद्र जी बेलही से, महात्मा मनोज जी सिधौली से तथा  गांव के महात्मा शीतला प्रसाद जी, महात्मा बाबूलाल जी महात्मा विमलेश कुमार जी महात्मा सुनील कुमार जी महात्मा श्री राम जी महात्मा जय गोपाल जी महात्मा जगन्नाथ जी महात्मा हीरालाल जी महात्मा हरद्वारी लाल जी , बहन उर्मिला जी, किरन जी, कुसुमा, रागिनी, लालती, चांदनी, राधा, लक्ष्मी, साधना, सरला, संतोषी, आदि लोग मौजूद रहे इस मौके पर प्रधान किरन रावत , प्रधान प्रतिनिधि हरिराम रावत , ने प्रसाद वितरण कर सभी संत महात्माओं से आशीर्वाद प्रदान किया तथा सभी महात्माओं ने अपने अपने विचार रखे जिसमें संत निरंकारी मिशन के अंतर्गत रूहानियत और इंसानियत के संग रहने का संदेश दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं